दिल्ली की इन 6 भुतियाँ जगहों पर जाना मना है।
जी हां, आप यह बात सुन कर चौंक गए होंगे लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि दिल्ली भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यमुना नदी के किनारे स्थित इस नगर का गौरवशाली पौराणिक इतिहास है। दिल्ली शहर पर पहले मुगलों का वास रहा उसके बाद विदेशी सरकार का। दिल्ली में रहने वाले लोग भले ही इसकी खूबसूरती और चका-चौंध में खो गए हों लेकिन वह इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि यहां पर कुछ ऐसी जगहें हैं जो भूतिया है और वहां के बारे में लोग अपनी दिल दहलाने वाले अनुभवों का खुलासा करते हैं। तो आइये दोस्तों जानते हैं कि दिल्ली में वे डरावनी जगहें कौन सी हैं।1.दिल्ली कैंट (Delhi Cantt)यह दिल्ली का बहुत ही हरा-भरा और सुंदर इलाका है। लेकिन कुछ लोग इसे रात में कुछ कारणों से रहस्यमयी मानते है |यहां के कई लोगों ने बताया है कि इस जगह पर उन्होंने एक सफेद रंग के लिबास में लड़की देखी है जो लोगों से लिफ्ट मांगती रहती है और जब वे उसे लिफ्ट देते हैं तो वह अपने आप ही गायब हो जाती है।2.खूनी दरवाज़ा
इसका नाम ही बता रहा है कि यह जगह कितनी डरावनी होगी। खूनी दरवाजे का यह नाम तब पड़ा जब यहाँ मुग़ल सल्तनत के तीन शहज़ादों, बहादुरशाह ज़फ़र के बेटों मिर्ज़ा मुग़ल और किज़्र सुल्तान और पोते अबू बकर को ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने नंगा कर के गोली मार कर हत्या कर दी थी।
तो यदि आप विदेशी हैं तो इन तीनों की आत्माओं से बच के रहिये क्योंकि ये अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिये उत्सुक रहती हैं।
3.अंग्रेजों के जमाने की भूतिया मीनार
दिल्ली राजधानी में एक ऐसी भी मीनार हैं, जहां रात में तो दूर लोग दिन में भी जाते हुए डरते थे। इस मीनार को कुछ लोग भूतों का डेरा मानते थे, तो कुछ लोग डरावनी मीनार। मीनार के बारे में जितने मुंह उतनी ही कहानियां आपको सुनने को मिलेगी। कुछ साल पहले तक तो ऐसा टाइम था जब मां अपने बच्चों को दोपहर के वक्त इस मीनार के पास फटकने भी नहीं देतीं थी।
यह मीनार कमला नेहरू रिज में बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल के पास है। इसे सैन्यद्रोह, फतेहगढ़ और जीतगढ़ की मीनार के नाम से जाना जाता है। मीनार पहाड़ी पर है। इसे 30 मई से 20 सितंबर 1857 के दौरान मारे गए ब्रिटिश अफसरों और फौजियों की याद में बनाया गया था। 1863 में बनी इसी मीनार को उस जगह बनाया गया जहां पर टेलर की फौज ने 1857 में दिल्ली पर कब्जा किया था। आजादी की 25वीं सालगिरह पर 1972 में मीनार पर एक शिलालेख आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों की याद में भी लगाया गया था।
मीनार 29.50 मीटर ऊंची है और 5 मीटर ऊंचे चबूतरे पर बनी है। मीनार के अंदर घुमावदार 70 के आसपास सीढि़यां हैं। मीनार के ऊपर संगमरमर का एक क्रॉस है। मीनार के चारों ओर संगमरमर पर सैनिकों के नाम खुदे हुए हैं।
4.जमाली कमाली मस्जिद
जमाली कमाली कोई दो भूतों का नाम नहीं है, यह तो दो महान सूफी संतो के नाम हैं जिन्हें इस मस्जिद में दफनाया गया था। लोग कहते हैं कि रात के समय इस वीरान जगह पर कुछ जिन आते हैं जो कि लोगों के गाल पर थप्पड़ मारते हैं और फिर हवा उनके पीछे पड़ जाती है।
दिल्ली का यह जंगल भी भूतों से नहीं बच पाया है। इस जंगल में बहुत से पुराने बरगद के पेड़ हैं इसलिये यहां पर आने वाल कई शिकारी बताते हैं कि उन्होंने एक औरत को सफेद कपड़ों में बरगद के पेड़ के पीछे छुपते हुए देखा है। इसके अलावा भी ऐसे कई किस्से है है जो यहाँ लोगो में प्रचलित है जैसे रात में रोशनियों का दिखना, ऐसा आभास होना जैसे कोई पीछे आ रहा है | ऐसे में लोगो के बीच में बैठे हुए डर का कई लोग फायदा उठाने से भी नहीं चुकते इसीलिए रात में इधर जाने को मना किया जाता है | |
Delhi the capital of India and the place where India’s most powerful people seat. Delhi is one of the busiest places in India and who will think that this kind of place can be famous for its some of most haunted places. Haunted Places in Delhi
ReplyDelete