गलती पर थपड़ मारता है भूतत
-------- ब्रिज राज भवन का रहस्य
हमारी ये दुनिया ना जाने कितने रह्स्यों से भरी पड़ी है। उन रहस्यों की कहानी हमें हमेशा ही रोमांचक करती आई है। अगर राजस्थान की बात करे तो हमेशा ही भूतियाँ महलो और कीलो के रहस्यों में मसहूयर रहा है । आज हम बात करे गे एक ऐसे भूत्या महल ले बारे में जहा रात में ड्यूटी के दौरान चोकीदार को थप्पड़ पड़ ते है।
ऐसा क्यों होता है और इस के पिछे का कारन जाने के लये पड़ते रहे यह ब्लॉग ।

यह कहनी एक राजस्थान के कोटा शहर की है और उस हवेली का नाम है ब्रिज राज भवन । जहा एक अंग्रेज अफसर का भूत घूमता है।इस ब्रिज राज भवन की ख़ूबसूरती को देख कर आप अंदाजा नहीं लगा सकते है की कभी राजा महाराजा और अंग्रेज अधिकार्यो की घर येह महल भूतहा हो जयेगा। यहाँ तक की कोटा की पूर्व महारानी का कहना है की उन्होंने 1890 में अंग्रेज मेजर को उस हॉल मे देखा था जहा उहने मारा गया था ।
यह भवन 180 साल पुराना है । बात 1857 की है!जब देश भर में अंग्रेजो के खिलाफ जंग छिड़ गई थी । चम्बल नदी के किनारे ब्रिज राज भवन का निर्माण को ब्रिटिश रेजिडेंस के रूप में किया गया था । ब्रिटिश राज में हिन्दू और मुस्लिमो के बीच अंग्रेजो ने फाइट करवा दी थी ।जिस से धर्मिक दंगे लग गए थे हिन्दू और मुस्लिम के बीच ।
जब बाद में उन को अंग्रेजो की चाल समाज में आयी तो वो एक जुट हो गए और संघठन बना लिया था ।1857 में एक अफवा फैल गयी की भारत सिपाही को दी जाने वाली बंदूके की गोलियों में बीफ का इस्तमाल होता है इस से हिन्दू समुद्धाय और मुस्लिम समुद्धाय भड़क गए ।इस के कारन सिपाहियों ने विद्रोय कर दिया और जंग शरू कर दी और ब्रिज राज भवन को चारो तरफ से घेर लिया ।जहा पर मेजर बुर्टोन और उस के दो जुडवा बेटे रहते थे ।सिपाहियो का गुसा देख कर मेजर के दोनों बेटे ऊपर के फ्लोर पर चले गए और चीला चीला कर मदद मांगने लगे ।
जब की मेजर को सेंट्रल हॉल मे ही पकड़ कर मूर्त के घाट उतर दिया गया ।फिर उन बेटो को भी मार दिया गया था । यह बहुत ही दर्दनाक था क्यों की मेजर की गलती की सजा उस के बेटो को भुगतनी पड़ी ।कहते है की अचानक हई मूर्त बुर्टोन की आत्मा को शांति नहीं मिली और वो आज भी इस ब्रिज भवन में ही निवास करती है ।ब्रजी राज भवन को आज कोटि स्टेट गेस्ट हाउस बना दिया गया है जहा काम करने वाले बताते है की अक्सर उन्हें छत या गार्डन में किसी के चलने की आवाज सुनाई देती है ।मेजर बुर्टोन का भूत रात में चौकीदारों को सिगरेट पीना या नींद आने पर थपड़ मरते है ।कई बार उहने धुन्दली सी आकृति भी दिखाई देती है जो की उन को "Don't Sleep " "Don't Smoke " केहती है और अगर बात को नहीं माना गया तो थपड पड़ते है ।
यह मैप ब्रजी राज भवन पर जाने के लये ।अगर अप्प रोड से जाना चाहते है वाया दिल्ली से तो आप वाया NH 52 से जा सकते है और 8 घंटे 15 मिनट लगे गए ।
Comments
Post a Comment